- Hindi News
- जॉब
- इन पदों पर सरकारी नौकरी वालों को 7th Pay Commission के मुताबिक मिलेगी इतनी सैलरी
7th Pay Commission Pay Scale Latest News: राजस्थान हाईकोर्ट ने जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क के 1760 पदों पर भर्ती के लिए भी आवेदन मांगा है। आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर इन पदों के संबंध में सभी जानकारी है और इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए 7वां वेतन आयोग (7th CPC) के वेतन ब्रैकेट 51,550 रुपये और 63,070 रुपये में निर्धारित किया गया है।
7th Pay Commission: कर्नाटक हाई कोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट जज और लॉ क्लर्क कम रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हाईकोर्ट में जिला जज के लिए 30 और लॉ क्लर्क कम रिसर्च असिस्टेंट के लिए 33 रिक्त पद हैं। इन पदों से संबंधित आधिकारिक जानकारी karnatakajudiciary.kar.nic.in से प्राप्त की जा सकती है। इन पदों के लिए 7वां वेतन आयोग (7th CPC) के वेतन ब्रैकेट 51,550 रुपये और 63,070 रुपये में निर्धारित किया गया है। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता LLB है। पोस्टिंग की जगह बेंगलुरु है और आवेदन की अधिकतम आयु 48 साल है।
जिला न्यायाधीशों के लिए आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है। लॉ क्लर्क कम रिसर्च असिस्टेंट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 16,500 रुपये के 7वें CPC के अनुसार पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा। लॉ क्लर्क कम रिसर्च असिस्टेंट के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष और न्यूनतम योग्यता LLB है। इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।
राजस्थान हाईकोर्ट ने जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क के 1760 पदों पर भर्ती के लिए भी आवेदन मांगा है। आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर इन पदों के संबंध में सभी जानकारी है और इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। स्नातक और कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान उच्च न्यायालय के इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 नवंबर, शाम 5 बजे तक है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।